
रांची;सपनों की उड़ान सामाजिक संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष मीरा गुप्ता के अध्यक्षता मे प्रेम नगर लटमा रोड स्थित *अपना घर* (महिला वृद्धा आश्रम उर्सलाइन कॉन्वेंट) मे अंगवस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया।
इस मौके पर छात्र क्लब मानव कल्याण मंच(यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप)के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक कृष्णा शर्मा विशेष रूप मे मौजुद थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रिया चटर्जी, किरण प्रसाद,रीना कुमारी,तुषार कुमार,श्यामजीत गुप्ता,आर्यन कुमार,निशा कुमारी,भूपेन्द्र कुमार, सुप्रिया कुमारी आदि ने सभी माताओं को नमन कर स्वास्थ्य लाभ एवं लंबी उम्र की कामना किए और कहा आगे भी सेवा कार्य जारी रहेगा।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि शिव किशोर शर्मा ने इस पुण्यकार्य के लिए आयोजक मीरा गुप्ता एवं इनके पूरे टीम को बधाई दिए।
धन्यवाद ज्ञापित श्यामजीत गुप्ता ने किया
मीरा गुप्ता,संस्थापक अध्यक्ष
हेल्पलाइन:6207862869







