
सिद्धार्थनगर के इटवा स्थित सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर कमदालालपुर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भव्य सरस्वती पूजन और विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिराम गुप्ता ने बताया कि इस विशेष दिन पर नन्हे बच्चों के अक्षर ज्ञान की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ ‘विद्यारंभ संस्कार’ के माध्यम से की गई। श्री राम जानकी गुरुकुलम के संस्थापक आचार्य श्री
बृजेश पाठक जी के बटुकों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ भव्य पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में समाज को प्रेरणा देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा के पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी और इटवा नगर पंचायत के चेयरमैन विकास जायसवाल उपस्थित रहे।
इनके अतिरिक्त, इटवा खंड के खंड कार्यवाह श्यामलाल जायसवाल, मधुर जायसवाल, राकेश जी, नगर विस्तारक राहुल जी, विद्यालय के प्रबंधक श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी और प्रधानाचार्य हरिराम गुप्त सहित अन्य आचार्यगण व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जायसवाल और प्रबंधक श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी ने क्षेत्र के अभिभावकों से
अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में निःशुल्क पंजीकरण कराकर बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में सहयोग करें। इस पावन पर्व पर विद्यालय परिवार ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक राकेश, राहुल, श्यामलाल, नंदलाल सोनी, मथुरा जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, कृष्ण कुमार, अर्चना वरुण, प्रियंका यादव और आयुषी दूबे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां देखिए तस्वीरें…










