
इटवा पुलिस सर्किल क्षेत्र के गोल्हौरा थाना अंतर्गत टिकुइया चौराहा के पास एक मार्ग दुर्घटना में घनश्याम अर्कवंशी (45) नामक युवक की मौत हो गई। मृतक ग्राम सरांव का निवासी था और मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में ग्राम पड़री जा रहा था।
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर
घटना के समय घनश्याम जब टिकुइया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घनश्याम गंभीर रूप








