
उतार – चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ बाजार ; सेंसेक्स 79500 से नीचे , निफ्टी 24150 के करीब
शेयर बाजार सोमवार को उतार – चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद सपाट बंद हुआ । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 9.83 अंक की मामूली बढ़त के साथ 79,496.15 पर बंद हुआ , जबकि निफ्टी 6.90 अंक गिरकर 24,141.30 पर बंद हुआ ।








