
फतेहपुर से एडिटर निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट
समूचा विश्व इस समय बहुत बड़े संकट ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है इसी को देखते हुए भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के मुहिम छेड़ी उसी क्रम में आज पूरे उत्तर प्रदेश में पेड़ लगाकर एक बड़ी मुहिम छेड़ी गई उसी क्रम में फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील के अंतर्गत खजुहा कस्बे के श्री पुरुषोत्तम इंटर कालेज खजुहा में व्रक्षारोपण किया गया जहां जब मीडिया टीम ने भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता नीरज दुबे से इस मुहिम पर बात की तो उन्होंने बताया की पर्यावरण प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट बढ़ रहे है यदि हर घर से प्रत्येक नागरिक एक वृक्ष लगाने का जिम्मा उठा ले तो हम लोग इस संकट से बच पाएंगे असमय गर्मी ,बरसात वा ठंड होना यह सब इसी के उदाहरण है इस मौके पर संपूर्ण विद्यालय ने वृक्ष लगाया और लोगो से वृक्ष लगाने की अपील की






