
एडीएम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने गूढ़ेश्वर धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर संत जनों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं से मुलाकात कर धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए अमौली फतेहपुर भगवान भोलेनाथ के पावन महापर्व शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक स्थलों में प्रत्येक वर्षों की भांति पूजा अर्चना के लिए आने वाली बड़ी संख्या में महिलाओं समेत श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीएम डॉ अभिनाश त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने प्रशासनिक अमले के साथ चांदपुर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित भगवान भोलेनाथ के पावन दरबार अखंड गूढ़ेश्वर धाम में पहुंच कर पूजा अर्चना करने के पश्चात सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अखंड धाम गूढ़ेश्वर समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर समिति के लोगों समेत स्थानीय श्रद्धालुओं एवं संत जनों से मुलाकात की इस मौके पर ग्राम प्रधान शिव शंकर सिंह तोमर थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह राजस्व कर्मी सतीश कुमार राघवेंद्र सिंह पवन कुमार पांडे समेत मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे
Report – Manas Mishra










