A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

एनीमिया एलिमिनेशन माह की शुरुआत आज से:- डाक्टर आशा जिंदल सिरसा जिला एनीमिया मुक्त भारत नोडल अधिकारी,

एनीमिया एलिमिनेशन माह की शुरुआत आज से:- डाक्टर आशा जिंदल सिरसा जिला एनीमिया मुक्त भारत नोडल अधिकारी,

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

डाक्टर आशा जिंदल सिरसा जिला नोडल अधिकारी एनीमिया मुक्त भारत ने बताया कि राजकीय नागरिक अस्पताल सिरसा, सीएमओ डाक्टर महेंद्र पाल भादू के मार्गदर्शन में
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई महीने को एलिमिनेशन माह के रूप में आज से मनाया जा रहा है। अभियान के दौरान सिरसा जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी में टीमों द्वारा लोगों में रक्त जांच कर एनीमिया का पता लगाते हुए उनका उपचार किया जाएगा। इसके अलावा जहां
एनीमिया पीड़ित लोगों की पहचान कर दवाएं वितरित की जाएंगी ।
डाक्टर आशा जिंदल सिरसा जिला नोडल अधिकारी एनीमिया मुक्त भारत ने बताया कि
एनीमिया मुक्त हरियाणा कार्यक्रम के अंतर्गत इस माह में 6 तरह की आयु वर्ग के लोगों का एच बी टेस्ट किया जाएगा, जिसमें 0 से 59 महिने के बच्चे, 5 से 19 साल की आयु तथा 10 से 19 साल की आयु, गर्भवती महिलाएं, स्तनपान करवाने वाली महिलाएं, 19 से 49 साल की आयु में महिलाओं का चेक अप किया जाएगा। ये अभियान पूरे सिरसा जिले में चलाया जा रहा है। एच बी चेक के लिए सभी पीएचसी, सीएचसी व सब सेंटरों पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा अपना एचबी टेस्ट करवा सकते हैं। इसके लिए आर बी एस के टीमों के अलावा सी एच ओ , ,ए एन एम , एल टी भी अपना सहयोग करेंगे। आहार व उचित खान-पान के प्रति भी जागरुक किया जाएगा वहीं उचित समय पर फिर से टेस्ट करके यह भी पता किया जाएगा कि उनमें एनीमिया ठीक हुआ या नहीं। एनीमिया के रोगी को आयु अनुसार आयरन, फोलिक एसिड की खुराक दी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जुलाई महीने में सभी सीएचसी, पीएचसी टीमों द्वारा एनीमिया एलिमिनेशन माह के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।टीम द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत टेस्ट, ट्रीट, टॉक व ट्रैक रणनीति का उपयोग किया जाएगा।इस अभियान में सीएचओ, एएनएम एलटी भी सहयोग करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!