
एमवाय चूहा कांड देवास पीड़ित परिवार को लेकर कलेक्टर से मुलाकात, जयस की बड़ी चेतावनी
आज देवास की दूसरी बच्ची के पीड़ित परिवार को लेकर जयस ने इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा जी से मुलाकात कर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान पीड़ित परिवार को प्रारंभिक मुआवजा राशि का चेक भी दिलवाया गया। लेकिन जयस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि आज दिनांक तक एमवाय चूहा कांड में लिप्त डीन, अधीक्षक सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर ठोस कार्यवाही नहीं होती है, तो कल यानी गुरुवार से जयस बच्चियों के न्याय के लिए आंदोलन की घोषणा करेगा। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। पीड़ित परिवार ने भी मांग की है कि बच्चियों को न्याय दिलाया जाए और लापरवाह अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो।
एडवोकेट लोकेश मुजाल्दा
राष्ट्रीय अध्यक्ष – जयस
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Indore Commissioner Collector Office Indore Indore Police Pawan Dawar Jays Indore Babu Baghel Pawan Ahirwar Madhya Pradesh Police MGM Medical College MY Ho



