

हरदोई / टडियांवा–विकास खण्ड में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने ब्लॉक परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और शासन के मुख्य सचिव व सीएम योगी को 10 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा।
ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को उ.प्र. ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले ५ स्तरीय प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी ग्राम सचिवों ने बीडीओ इंद्रसेन नाथ के माध्यम से शासन के मुख्य सचिव और सीएम योगी को दस सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। ग्राम सचिवों ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा है जिस स्तर से क्षेत्र पंचायत स्तर पर बीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारी के कार्यालय में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का प्राविधान नहीं है। ठीक वैसे ही ग्राम सचिवों को ग्राम स्तर पर समान व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और शासन के आदेश यह तीन नवंबर से लागू होने वाली ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को पूर्ण रूप से रोका जाये व गैर विभागों से कार्य करवाने की नई परंपरा को बंद किया जाए।
ज्ञापन के दौरान ग्राम विकास सचिव शिवलिंग त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव कुलेदीप श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार वर्मा, अर्चना पाठक, पूर्णम राज वर्मा, आशिष बाजपेयी, नीरज आदि कई लोग शामिल रहे।






