

ओनारिका एंटरटेनमेंट कंपनी की ओर से ओनारिका मिस एंड मिसेज मिस्टर इंडिया 2025 का प्रोग्राम 25 दिसंबर को पांच सितारा होटल रमाडा में आयोजित हुआ, जिसमें सीकर से श्रीमती परी सिंह कुशवाहा “ओनारिका मिसेज इंडिया 2025” बानी ! श्रीमती परी सिंह ने बताया की राजस्थान मूवी के एक्टर्स जयपुर से बलबीर सिंह राठौड़ ,गुजरात से विक्रम सिंह राठौड़ और बॉलीवुड इंडस्ट्री से Je Baat फिल्म की पूरी ओनारिका टीम ,ओनारिका एंटरटेनमेंट कंपनी के निदेशक वरुण और Onarika Shree संरक्षक बसंत जैन व सोनू अग्रवाल, 30 घंटे का वर्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सौरभ जैन आदि लोगो ने शिरकत की !पूजा चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में चयन से लेकर परिचय, गुरुमिंग ,धैर्य ,व्यक्तित्व विकास,आदि चीजों का गोल पार करते हुए फाइनल राउंड में पहुंची और ओनारिका मिसेज इंडिया 2025 का क्राउन लेकर सीकर का नाम रोशन किया !





