
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
मंगलवार 30 दिसंबर 2025, छत्तीसगढ
=======> छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर शासकीय कर्माचारियों की हड़ताल का आज मंगलवार 30 दिसंबर दूसरा दिन रहा। कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से जीपीएम जिले के सभी सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में कामकाज ठप्प सा रहा। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हड़ताल के आज दूसरे दिन भी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से कोई बातचीत की पहल नही की। ” मोदी की गारंटी” पूरी करने समेत ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर सभी शासकीय विभागों के कर्मचारी अधिकारीगण ज्योतिपुर गौरेला पेन्ड्रारोड में धरना प्रदर्शन में व्यस्त हैं।
हड़ताल के कारण जिले के कार्यालयों स्कूलो मे सरकारी कामकाज ठप्प रहा। फेडरेशन ने यह घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार बातचीत नही करती है तो फिर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को भी हड़ताल जारी रहेगी। फेडरेशन ने यह मांग की है कि भाजपा की प्रदेश सरकार “मोदी की गारंटी” के अंतर्गत डीए की शेष बकाया राशि एरियर्स को जीपीएफ खाते में समायोजित करे और केंद्र सरकार के बराबर देय तिथि से डीए का भुगतान भी करे। जानकारी अनुसार कर्मचारी नेताओं ने महंगाई भत्ते के अनियमित भुगतान पर अपनी चिंता प्रकट की है। अनियमित डीए मिलने से छत्तीसगढ राज्य के सभी कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को नुकसान हुआ है।









