A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना गणना पत्र बीएलओ को सौंपा

मंडला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना गणना पत्र बीएलओ को सौंपा

मंडला विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा द्वारा अपना गणना पत्र प्रपत्र भरकर बीएलओ श्री उमेश झरियाको विधिवत फिंडीग के लिए सपा गया इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और समय बद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण निर्वाचन भीम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए biyeki समय सीमा के भीतर सभी गणना प्रपत्रों ki सटीक फीडिंग पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और किसी भी paatr व्यक्ति का नाम छुटने ना paye इसके लिए घर-घर सत्यापन कार्य गंभीरता से किया जाए biyelo श्री उमेश झरिया को प्रपत्र सौंपते हुए उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति फॉर्म डिजिटल जेशन तथा फीडिंग की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखना के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी सटीक होगी निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही मजबूत और पारदर्शी बनेगी

Back to top button
error: Content is protected !!