
मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा वनभूमि में काबिज व्यक्तियों को वनाधिकारी अधिनियम के तहत लम्बित आवेदन पत्र की समीक्षा कर वनाधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए इसके लिए ग्राम स्तरीय जनपद स्तरीय जिला स्तरीय समितियां लम्बित प्रकरणों की गहनता से छानबीन करे जिससे पत्रधारियों वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके शुक्रवार को गोलमेज सभा कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कुमट सहित बैठक में वनविभाग एवं जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारी मौजूद थे आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा तहसील बिछिया अंतर्गत ग्राम धामनगांव में स्थाई पुलिस कैम्प निर्माण हेतु कक्ष क्रमांक 324 में कुल रकबा 0 95 हेक्टर वनभूमि हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव पर चार की गई बैठक में वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरी वन ग्राम मनोरी के व्यक्तिगत दावे पर चर्चा की गई इस प्रकार ग्राम पंचायत किसलि भीलवानी के आवेदन पत्रों पर भी चर्चा की गई आयोजित बैठक सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज एल 4 एवं एल 2 प्रकरण में भी चर्चा की गई आयोजित बैठक में वन ग्रामों से सामुदायिक वनाधिकार दावों पर प्रस्तुत की गई आवेदनों पर भी चर्चा की गई 


