A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकिशनगंजकृषिगढ़वागुमलाछत्तीसगढ़जमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदरभंगादेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीपूर्णियाबिहारबेगुसरायबेतियाबोकारोभाबुआमधुबनीमधेपुरामनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023सरायकेलासारनसीतामणिसीवान

.नहाय खाय के साथ कल से शुरू होगा छठ महापर्व, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

कल से छठ महापर्व की शुरुआत होने वाली है. नहाय खाय छठ पूजा का पहला और सबसे महत्वपूर्ण दिन है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से कल से छठ महापर्व की शुरुआत होने वाली है. नहाय खाय छठ पूजा का पहला और सबसे महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन पूरे उपवास और अनुष्ठानों की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन व्रती स्नान करते हैं और शुद्ध भोजन ग्रहण करते हैं.

हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पर्व का शुभारंभ होता है और सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन हो जाता है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित होता है. छठ पूजा के व्रत रखने का खास महत्व माना जाता है. इस साल कल यानी 5 नवंबर से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है. छठ पर्व का पहला दिन नहाय-खाय का होता है. इस दिन घर की अच्छी तरह से सफाई की जाती है ताकि घर का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो. इस दिन छठ पूजा का व्रत रखने वाली महिलाएं सिर्फ सादा और सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं. छठ पूजा के भी कुछ खास नियम होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं छठ पूजा के पूरे लाभ के लिए पहले दिन यानी नहाय-खाय के दिन कौन-कौन से नियमों का पालन करना चाहिए.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!