उत्तर प्रदेशकुशीनगरकौशाम्बीखेरीगाज़ियाबादगाजीपुरगोंडागोरखपुरजालौन

कुशीनगर में मिली रहस्यमयी महिला – पहचान का राज़ गहराया

मठिया श्रीराम मंदिर के पास घूमती मिली 30 वर्षीय महिला, नाम-पता बताने में असमर्थ – क्या है अतीत का सच

कुशीनगर । जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब थाना तरयासुजान क्षेत्र के ग्राम मठिया श्रीराम मंदिर के पास एक रहस्यमयी महिला भटकती हुई मिली। देखने में उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। महिला की हालत ऐसी थी कि वह अपना नाम और पता तक नहीं बता पा रही थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया। महिला आरक्षी ने तत्काल उसे संरक्षण में लेते हुए जिला चिकित्सालय कुशीनगर में भर्ती कराया। महिला की मौन स्थिति ने प्रशासन को उलझन में डाल दिया है।

गहरे सस्पेंस में उलझा मामला

महिला की हालत देख कर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि या तो वह किसी हादसे या अपराध की शिकार है, या फिर किसी ने उसे यहां छोड़ दिया है। उसकी पहचान उजागर न हो पाने से मामला रहस्य और सस्पेंस से भर गया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला पूरी तरह असमंजस की स्थिति में है और बातचीत करने में असमर्थ है। डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही है

परिजनों की तलाश जारी

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कोई इस महिला को पहचानता हो तो तुरंत सूचना दे। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर – 7398719285 जारी किया गया है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई अपराध, मानव तस्करी या घरेलू हिंसा का मामला तो नहीं है।

कुशीनगर से मान्धाता कुशवाहा   “वंदे भारत न्यूज “

Back to top button
error: Content is protected !!