
डीडवाना-कुचामन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ.टी शुभमंगला एवं जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशों पर नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री पर कारवाई लगातार जारी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी बताया की त्यौहारों के सीजन में आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु “शुद्ध आहार —मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को डीडवाना में गणेश पनीर भंडार,श्याम मावा भंडार, प्रवीण किराना स्टोर, गोपीलाल रामदेव सारडा़ आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गोपीलाल रामदेव सारडा़ से वनस्पति घी का नमूना लेकर 198 लीटर अमानक के अंदेशा होने के कारण मौके पर ही सीज किया गया। वहीं प्रवीण किराना स्टोर से बिना निर्माण दिनांक, उपयोग दिनांक नहीं होने कारण नमूना लेकर 108 लीटर किचन स्पेशल तेल को मौके पर ही नष्ट किया गया, श्याम मावा भंडार से नमून लेकर 140 किलोग्राम एवं गणेश पनीर भंडार से नमूना लेकर 60 किलोग्राम को खाने लायक नहीं होने के कारण मौके पर ही नष्टीकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग लगातार सैंपल लेकर जन प्रयोगशाला से जांचे करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
जिला प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अभियान चलाया कर अपील की जा रही है कि उपभोक्ताओं को केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओ से खाद्य सामग्री क्रय एवं पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग दिनांक, उपयोग दिनांक देखकर ही खरीदे।
इस दौरान टीम में बाबूलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी राजू राम शामिल हुए हैं।


