

डीडवाना-कुचामन, – आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ.टी शुभमंगला के दिशानिर्देशों की पालना में एवं जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी बताया की आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु “शुद्ध आहार —मिलावट पर वार” अभियान के तहत बुधवार को डीडवाना में बुद्धाजीकी फिन्नी, देवनारायण जी फ़िन्नी, मोतीजी स्वीट एवं इंडिया बेकरी का निरक्षण किया गया है एवं घी, फ़िन्नी एवं खारी ( वनस्पति से निर्मित) के नमूने लिए गए हैं। खाद्य विभाग लगातार सैंपल लेकर जन प्रयोगशाला से जांचे करवाई जा रही है।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की जा रही है केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओ से खाद्य सामग्री क्रय एवं पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग दिनांक, उपयोग दिनांक देखकर ही खरीदे।
इस दौरान टीम में बाबूलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी राजू राम शामिल हुए हैं।





