
खेतों में बुजुर्ग किसान की जिंदा जलकर मौत, दिव्यांग होने के कारण नही सका भाग

फतेहपुर,15 जून।खेतों में खड़ी फसल काटने के बाद दिव्यांग किसान ने बचे अवशेषों को खत्म करने के लिए खेतों में आग लगाई थी, जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो किसान जान बचाने के लिए भाग नही सका और जिंदा आग में जल कर खाक हो गया। घटना की की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावरा ग्राम निवासी दिव्यांग किसान राम कृपाल उम्र लगभग 62 वर्षीय खेतो में बचे अवशेषों को जलाने गया था, मृतक राम कृपाल एक पैर से विकलांग था, आग के विकराल रूप लेते ही मृतक ने भागने का प्रयास किया लेकिन विकलांगता के कारण वह भाग नही सका और आग में जलकर खाक हो गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की भाग न सकने के कारण आग से जलकर मौत हुई है, परिजनों की सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
*खेतों में बुजुर्ग किसान की जिंदा जलकर मौत, दिव्यांग होने के कारण नही सका भाग*
फतेहपुर,15 जून।खेतों में खड़ी फसल काटने के बाद दिव्यांग किसान ने बचे अवशेषों को खत्म करने के लिए खेतों में आग लगाई थी, जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो किसान जान बचाने के लिए भाग नही सका और जिंदा आग में जल कर खाक हो गया। घटना की की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावरा ग्राम निवासी दिव्यांग किसान राम कृपाल उम्र लगभग 62 वर्षीय खेतो में बचे अवशेषों को जलाने गया था, मृतक राम कृपाल एक पैर से विकलांग था, आग के विकराल रूप लेते ही मृतक ने भागने का प्रयास किया लेकिन विकलांगता के कारण वह भाग नही सका और आग में जलकर खाक हो गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की भाग न सकने के कारण आग से जलकर मौत हुई है, परिजनों की सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


