
पीलीभीत। वित्तीय वर्ष 2024- 25 में सी0आर0एम एवं एस0एम0ए0एम0 योजनागत कृषि यंत्रों की प्रक्रिया दिनांक 11फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से गांधी सभागार कलेक्ट्रेट, में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं कृषकगण उपस्थित रहे। जनपद में कृषकों द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्रों की बुकिंग की गई है तथा जिनकी बुकिंग ई- लॉटरी की प्रक्रिया के अंतर्गत है। कृषि यंत्रों की बुकिंग करने वाले कृषकों द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से गांधी सभागार पीलीभीत में उपस्थित रहकर ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों एवं कृषकों की उपस्थिति में 79 कृषि यंत्रों का यथा रोटावेटर, कंबाइन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर, पावर ऑपरेटिड, चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, फार्म मशीनरी बैंक, सुपर सीडर, रीपर कम्बाइन्डर, बेलर, रेक आदि कृषि यंत्रों की ई- लॉटरी के माध्यम से 79 कृषकों का चयन किया गया।









