A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर: 30-31 मार्च को खुलेंगे बैंक व कोषागार कार्यालय- डीएम

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर दिनांक-30.03.2025 को रविवार व दिनांक-31.03.2025 को ईद-उल-फितर का त्यौहार होने के कारण कमशः साप्ताहिक व सार्वजनिक अवकाश है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है, जिसके कारण दिनांक-31.03.2025 को अत्यधिक शासकीय लेन-देन होना स्वाभविक हैं, अतएवं जनपद के समस्त शासकीय कार्य करने वाली बैंक शाखाओं को दिनांक-30.03.2025 दिन रविवार व दिनांक -31.03.2025 को ईद-उल-फितर त्यौहार को खोलना सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार के लेन-देन से संवधित कार्य का संपादन किया जाना व राजकीय लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित किया जाना आवश्यक हैं। उन्होने बताया कि रविवार एवं त्यौहार को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक, शाखा गाजीपुर, सैदपुर, जमानियां, मुहम्मदावाद, तथा युनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा जखनियां व कोषागार कार्यालय सामान्य कार्यदिवस के भॉति खुले रहेगें। दिनांक-31.03.2025 को शासकीय लेन-देन करने वाले बैंक रात्रि 10.00 बजे तक सरकारी भुगतान एवं राजस्व प्राप्तियों के लिये खुला रखा जाये। साथ ही साथ राजकीय लेन-देन से संबधित सूचना व लेखा समय से शासन व महालेखाकार उ०प्र० को प्रेषित किया जाने हेतु प्रत्येक दशा में राज्य सरकार के लेन-देन से संबधित लेखा अगले कार्य दिवस में कोषागार को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!