
डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक श्री मति ऋचा तोमर के निर्देशन में सीईआईआर(CEIR) पोर्टल के माध्यम से पुलिस को बड़ी सफलता
130 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत 39 लाख रुपए है।
यह कार्रवाई जिला साइबर सेल एवं थाने की साइबर हेल्पडेस्क के संयुक्त प्रयासों से कि गई।
अब तक कुल 567 गुम मोबाइल फोन आमजन को सुरक्षित लौटाए जा चुके हैं।
**मोबाइल गुम हो जाए तो क्या करें…..
अपने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाये।
** CEIR पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल फोन का FIR कॉपी के साथ ऑनलाइन पंजीकरण करें।








