A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोरखपुर में लाइव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों और मोबाइल फोन को लेकर सख्त चेतावनी दी।

गोरखपुर।

रिपोर्ट:बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

गोरखपुर में लाइव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों और मोबाइल फोन को लेकर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दुधमुंहे बच्चों को स्मार्टफोन पकड़ाना अपराध है। इससे बच्चे जिद्दी बनते हैं और धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं। योगी ने कहा कि यात्रा के दौरान मोबाइल फोन साइलेंट रखें, क्योंकि मोबाइल के गलत इस्तेमाल से सड़क हादसे हो रहे हैं और कई बार पूरा परिवार खत्म हो जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल पर अनजान लोगों पर भरोसा न करें, वरना साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हमें इस मामले में किसी की नकल नहीं करनी चाहिए, बल्कि जिम्मेदारी से तकनीक का उपयोग करना चाहिए।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!