**ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश अभियान विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आज दिनाँक 18 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया।**
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद इछावर ग्रामोदय से अभियान ग्राम विकास पखवाड़ा 12 जनवरी से 26 जनवरी तक विकासखंड स्तरीय ग्राम उत्सव
स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया साथ ही अतिथियों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मान किया
कार्यक्रम का संचालन राजपाल परमार द्वारा किया गया ,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश जी पटेल , श्री कमलेश जी राठौर, श्री अरुण मुकाती जी , श्री मोहन लाल तिवारी जी
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक श्रीमती बीलू भिलवारे जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतलाई
साथ ही ग्राम विकास नवांकुर संस्था – कालापीपल , बागनखेड़ा , पालखेड़ी , नांगली , वीरपुर डेम तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से अध्यक्ष व सचिव व सदस्य , CMCLDP पाठ्यक्रम से परामर्श दाता विष्णु सेन , क्षमा परमार ,
CMCLDP से MSW व BSW छात्र/छात्रा सभी उपस्थित रहे कार्य क्रम में सभी अतिथियों द्वारा वक्तव्य दिए गए साथ ही ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के विषय में संपूर्ण जानकारी कमलेश जी राठौर द्वारा ग्रामोत्सव तथा सामाजिक समरसता के विषय में बताया गया, अरुण मुकाती जी द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में बताया,
मोहन लाल तिवारी जी द्वारा ग्राम चौपाल स्वालंबन एवं स्वदेशी के बारे में समझाया ,
कार्य क्रम में सभी आए अतिथियों का नवांकुर संस्था कालापीपल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार राठौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
2,502 Less than a minute








