A2Z सभी खबर सभी जिले की

घुमटी चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, रोंग साइड आई ऑल्टो कार ने स्विफ़्ट को मारी टक्कर

पाली से ब्रेकिंग न्यूज़ शंकरलाल फुलवारीया

घुमटी चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, रोंग साइड आई ऑल्टो कार ने स्विफ़्ट को मारी टक्कर

पाली। जोधपुर से पाली की ओर आ रही एक स्विफ्ट कार को घुमटी चौराहे के पास सामने से रोंग साइड में आ रही अल्टो कार ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में लगे सभी एयरबैग खुल गए। हादसे में स्विफ्ट कार में सवार दिनेश, सुनील,पपुराम बाल-बाल बच गए। वहीं अल्टो कार के चालक को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना से एएसआई खेतसिंह राजपुरोहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया।

Back to top button
error: Content is protected !!