

चांद थाना परिसर में जनता दरबार, जमीनी विवादों का हुआ त्वरित निपटारा
आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 को चांद थाना परिसर में कैमूर पुलिस अधीक्षक हरीमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
जनता दरबार में आए मामलों में अधिकांश विवाद भूमि (जमीन) से संबंधित थे। कई मामलों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सुनवाई की गई और उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वहीं, जिन मामलों में दस्तावेजों की कमी या विस्तृत जांच की आवश्यकता थी, उन्हें अगले जनता दरबार के लिए सूचीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक हरीमोहन शुक्ला ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि कानून के दायरे में रहकर निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित भूमि विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर शीघ्र निष्कर्ष निकाला जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो।

जनता दरबार के दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जनता दरबार से छोटे-बड़े विवादों का त्वरित समाधान संभव हो रहा है और लोगों का प्रशासन पर भरोसा बढ़ा है।
अंत में पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कानूनी रास्ता अपनाएं और अफवाहों या दबाव की राजनीति से दूर रहें।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)





