
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर मंगलवार 26/08/2025-: छत्तीसगढ राज्य के सभी मदिरा दुकान अब होंगे कैशलेस। फार्म हाउस पर पार्टी करने पर कार्यवाही करने के निर्देश। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य में सभी मदिरा विक्रय केंद्रों में कैशलेस की व्यवस्था बनाई जा रही है। छत्तीसगढ राज्य सरकार ने यह घोषणा की है कि शीघ्र ही राज्य के सभी मदिरा बिक्री दुकानों में ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से ही मदिरा खरीदी जा सकेगी। छत्तीसगढ के आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन जी ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में इस व्यवस्था को लागू किये जाने के लिए निर्देश दिए हैं। आबकारी मंत्री जी ने कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार अब सभी मदिरा बिक्री दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे और मुख्यालय से से चौबीसों घंटे इसकी निगरानी भी की जायेगी। इसके साथ ही अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण भंडारण और इसके परिवहन तथा बिक्री पर भी कड़ाई के साथ कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं आबकारी मंत्री जी ने यह भी कहा है कि होटलों ढाबों और फार्म हाउस में भी अवैध शराब की बिक्री तथा इसके सेवन पर कड़ी निगरानी रखी जाये। आबकारी मंत्री जी ने फार्म हाउस मे शराब आदि की पार्टियों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अनिकारियों को दिए हैं। आबकारी मंत्री जी ने इस दौरान मदिरा दुकानों की व्यवस्था इसके लायसेंस प्रणाली मार्केटिंग और बार क्लब संचालन को लेकर समीक्षा भी की।






