
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
सोमवार 22 दिसंबर 2025, बिलासपुर, छत्तीसगढ
==========> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में आज सोमवार 22 दिसंबर से लेकर बुधवार 31 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। जानकारी अनुसार अवकाश के दौरान 22 से 24 दिसंबर तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा, और 26 से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद रहेगा। इसके अलावा छग उच्च न्यायालय प्रत्येक रविवार और महिने के दूसरे और चौथें शनिवार को बंद रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ उच्च न्यायालय ने वर्ष 2026 के लिए जिला न्यायालयों का अवकाश कैलेंडर भी जारी कर दिया है। वर्ष 2026 नये अवकाश कैलेंडर में वर्ष भर के त्योहारों, राष्ट्रीय पर्वों, बंद रहने वाले शनिवारों, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश का पूरी जानकारी दी गई है। छग उच्च न्यायालय के द्वारा जारी सूची के अनुसार अवकाश- गणतंत्र दिवस, होली, श्रीराम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, ईद उल फितर, बकरीद, मुहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली, गुरुनानक जयंती, गुरू घासीदास जयंती, क्रिसमस आदि प्रमुख त्योहारों पर अवकाश रहेगा। जानकारी अनुसार दशहरा और दीपावली त्योहार पर एक से अधिक दिन का अवकाश तय किया गया है। नये वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक रविवार अवकाश रहेगा जबकि हर महिने के दूसरा और तीसरा शनिवार जिला न्यायालयों में अवकाश रहेगा।। ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई 2026 से लेकर 12 जून 2026 तक और शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर 2026 से लेकर 31 दिसंबर 2026 तक घोषित किया गया है। जानकारी अनुसार ईद उल फितर , ईद उल अजहा , मुहर्रम जैसे कुछ त्योहारों की तिथि चांद के दिखने पर मनाये जाने के कारण इनके अवकाश की तारीख बदल भी सकती है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर घोषित स्थानीय अवकाश जिला कलेक्टर की घोषणा के बाद तय होंगे। और वहीं छत्तीसगढ राज्य शासन द्वारा घोषित अचानक अवकाश को भी जिला न्यायालय तभी मानेंगी जब उसे उच्च न्यायालय की स्टैंडिंग कमेटी की अनुमति मिल जायेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला न्यायालयों के कर्मचारी और अधिकारीगण सालभर में उपलब्ध सूची में से तीन वैकल्पिक अवकाश, जबकि न्यायिक अधिकारी अधिकतम पंद्रह दिनों का अवकाश ले सकतें हैं ।








