A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

जनपद मीरजापुर थाना को ० कटरा पुलिस टीम द्वारा अवैध 659 अदद टेट्रा पैक व 42 अदद बोतल अंग्रेजी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन (स्विफ्ट डिजायर) के साथ 05 नफर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

जनपद मीरजापुर थाना को ० कटरा पुलिस टीम द्वारा अवैध 659 अदद टेट्रा पैक व 42 अदद बोतल अंग्रेजी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन (स्विफ्ट डिजायर) के साथ 05 नफर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

“सोमेन वर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शगव एवं मादक पदार्थों की निर्माण तस्करी व विक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी वगमदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को कटग पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांकः 12.05.2025 को मुखबीर के सूचना के आधार थाना को कटग पुलिस टीम द्वाग थाना को कटग क्षेत्रांतर्गत गवर्टगंज तिराहा के पास से 05 नफर अभियुक्तगण ।. मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर गम निवासी गमकृष्ण नगर, पटना, विहार. 2. अभय कुमार जाटव पुत्र लालू गम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़वाग, पटना विहार. 3. अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवार्सा पूर्वी गम कृष्णनगर, पटना विहार, 4. आकाश कुमार पुत्र गजनीति शाह निवासी मंसूरचक. मसुग्चाक, वेगुसगय विहार व 5. विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना को देहात मीरजापुर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वाग मौके से स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP 63 AU 1969 की तलाशी ली गयी तो वाहन में ग्खे 05 ट्राली बैंग व 04 पिट्टू बैंग में ग्खी हुई अवैध 659 अदद टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 ML) व 42 अदद बोतल (प्रत्येक 750 ML) अंग्रेजी शगव वगमद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व वगमदगी के सम्बन्ध में थाना को कटग पर मु०अ०सं०-142/2025 धाग 60/63 अबकारी एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा०न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को अन्तर्गत धाग 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

विवरण पूछताछ- पकड़े गये अभियुक्तों द्वाग पूछताछ में बताया गया कि विहार में मांग के अनुसार शगव को खरीद कर महगे दामों पर सप्लाई करते हैं । जिससे हम लोगो को अच्छा धन प्राप्त होता है जिसे आपस में वांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण = 1. मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर गम निवासी गमकृष्ण नगर, पटना, विहार, उम्र कर्गव-22 वर्ष । 2. अभय कुमार जाटव पुत्र लालू गम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़वाग, पटना विहार, उम्र करीब 27 वर्ष । 3. अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी पूर्वी गम कृष्णनगर, पटना विहार, उम्र करीब 27 वर्ष । 4. आकाश कुमार पुत्र गजनीति शाह निवासी मंसूरचक, मसुग्चाक, वेगुसराय विहार, उम्र करीव-27 वर्ष । 5. विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना को देहात मीरजापुर, उम्र करीब 35 वर्ष।

वरामदगी विवरण  = 659 अदद टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 ML) व 42 अदद वोतल (प्रत्येक 750 ML) अंग्रेजी शगव स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या UP 63 AU 1969

पंजीकत अभियोग = मु0अ0सं0-142/2025 धाग 60/63 अबकारी एक्ट थाना को कटग जनपद मीरजापुर ।

आपराधिक इतिहास– 1. मु0अ0सं0-105/2023 धाग 13 जुआ एक्ट थाना को देहात जनपद मीरजापुर (विकास जायसवाल) 2. मु0अ0सं0-240/2024 धाग 60/63 आबकारी एक्ट थाना को कटग जनपद मीरजापुर (आकाश कुमार)

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय = थाना को कटग क्षेत्रांतर्गत गवर्टगंज तिगहा पास से. दिनांक: 12.05.2025 को समय 04.43 बजे ।

गिरफ्तारी व वरामदगी करने वाली पलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह थाना को कटग मय पुलिस टीम जनपद मीरजापुर । उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक कृष्णकान्त त्रिपाठी, उपनिरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम ।

Back to top button
error: Content is protected !!