A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसीतापुर

जय भीम जय भारत जय संविधान

सीतापुर कमलापुर ब्लाक खंड कसमंडा ग्राम सभा बसही दी हुआ ग्राम ठिठुरा 14 अप्रैल बड़ी ही धूमधाम से मनाया गयामें

  • जय भीम जय भारत जय संविधान

रिपोर्टर विनोद कुमार

सीतापुर कमलापुर सिधौली ब्लाक कसमंडा ग्राम सभा बसईडीह ग्राम ठिठुरा में 14 अप्रैल बड़ी ही धूमधासे से मनाया गया जिसमें हमारे सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर सभी लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया जिसमें हमारे सभी सदस्य उपस्थित रहे सदस्य प्रमोद कुमार गौतम पवन कुमार गौतम आदित्य कुमार गौतम मनीष कुमार चौधरी विनोद कुमार पत्रकार दीपक कुमार चौधरी प्यारेलाल चौधरी अनूप कुमार यादव मनोज कुमार गौतम इत्यादि सदस्य उपलब्ध है सहयोगी पंचायत मित्र वीरेंद्र कुमार यादव₹2500 का सहयोग किया पवन कुमार₹1000 का सहयोग किया प्रमोद कुमार ₹1500 का सहयोग किया आदित्य कुमार₹1500 का सहयोग किया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मनाया जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जो हम सबके लिए करके गए हैं और हम लोगों को आजादी दिला कर हर वर्ष की बात इस वर्ष भी सारे गमीण इकट्ठे हकर केक काटकर डॉक्टर भीमराव अबेडकर क जयकारा लगाते हुए सारे गमीण जय जय जय जय जय जय जय जय जय भीम जय भीम जय भीम मान्यवर काशीराम अमररह डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे अमर रहेनमो बुद्धाय
जय भीम जय भारत जय संविधान
बौद्ध सख्त बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो भारत के संविधान निर्माता है और भारत रत्न के रूप में दर्शाए जाते हैं जो सच है
ग्राम ठिठुरा में काफी वर्षों से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन ग्राम ठिठुरा में भारत संविधान के निर्माता जैसा ग्राम ठिठुरा मैं कभी भी कोई ऐसा कार्य या अंबेडकर विद्यालय तथा अंबेडकर प्राथमिक शास्त्र केंद्र या अंबेडकर पार्क या मैदान सरकार के द्वारा कभी नहीं छुड़वाया गया उत्तर प्रदेश सरकार और शासन प्रशासन से आती शीघ्र निवेदन है कि ग्राम ठिठुरा में सड़क बिजली पानी स्वस्थ विद्यालय तथा अन्य सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें जिससे कि गरीब जनता की रक्षा सुरक्षा हो और सरकार तथा शासन प्रशासन वास्तु दुर्वास्त्र हो और सहायता हो जिसमें गरीबों का हिट हो हमारे ग्राम ठिठुरा ग्राम पंचायत बसही डीह ब्लाक कसमंडा तहसील सिधौली जिला सीतापुर थाना कमलापुर प्रतिवर्ष हुई जगह राजस्व विभाग के द्वारा निकाल कर अंबेडकर विद्यालय अंबेडकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबेडकर पार्क का निर्माण कराया जाए तथा जो अंबेडकर मूर्ति लगी हुई है उनका जोड़ द्वारा निर्माण कराया जाए क्योंकि हमें ही नहीं भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति को गर्व होना चाहिए अयोध्या और प्रयागराज से मुद्दे और हमको भी फर्क है लेकिन हुऐ सिर्फ ना की सिर्फ भारत संविधान को वजह से और उनका निर्माता कौन है जिसकी वजह से

Back to top button
error: Content is protected !!