

डीडवाना कुचामन :- अखिल भारतीय ब्राह्मण जांगिड़ महासभा जिला सभा डीडवाना कुचामन के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सीदड के नेतृत्व मे सोमवार को आगामी विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के नाम से जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन डॉ. महेंद्र खडगावत जी को ज्ञापन सौंपा गया। डीडवाना जिलाध्यक्ष महावीर सीदड के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश मांग की गई। इस से पूर्व में भी जांगिड़ समाज ने सार्वजनिक अवकाश को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया था परंतु हर बार अनदेखी का सामना करना पड़ा।
भगवान विश्वकर्मा ना केवल जांगिड़, सुथार समाज के आराध्य देवता है बल्कि सुनार, लुहार, कुम्हार, मूर्तिकार के आराध्य देवता है जो शिल्पकारी का काम करते हैं।
कलेक्टर महोदय ने बातचीत हुई इसे अमल में लाने के लिए विश्वास दिलाया। इस दौरान डिडवाना कुचामन महासभा सभा के सभी पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष मौजूद थे।





