A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश

*जान से मारने की धमकी* सेवा में श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय, थाना अतरौली, अलीगढ़। महोदय, निवेदन यह है कि प्रार्थी सोमवीर सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम बहराबद थाना अतरौली, जिला अलीगढ का निवासी है घटना दिनांक 19.11. 2025 की समय सायं 7:00 बजे की है कि प्रार्थी के पास मोवाइल नम्बर 8650600091 से सुरजीत पुत्र कररू सिंह व दिनेश पुत्र वीधे सिंह निवासीगढ ग्राम दताचोली बुजुर्ग थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़ ने कॉल कर मुझे गंदी-गंदी गालिया दी व धमकाया कि हम तुझे मौका मिलते ही चार पाँच दिन में तेरी हत्या कर देगें जिससे मुझे अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है मैं डर के कारण घर से भी नहीं निकल पा रहा हूँ मुझे शक भी है कि यह दोनों किसी अज्ञात व्यक्तियों से भी मेरी हत्या कर सकते हैं, और फर्जी मुकदमे में मैं भी फंसा सकते हैं, अगर मेरे साथ में कोई घटना घटित होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी उपरोक्त दोनों लोगो की होगी। जिनकी तहरीर मैंने 23.11.2025 को थाने पर रिपोर्ट लिखवा दीं है। अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। आपकी महान कृपा होगी। दिनांक 23.11.2025 प्रार्थी एसडी सोमवीर सिंह, सोमवीर सिंह पुत्र बनवारी निवासी ग्राम बहराबद थाना अतरौली, अलीगढ़ मौ0नं0-9760601884 नोट मै सीसी 1084 शाहवेज प्रमाणित करता हूँ कि उक्त प्रा०पत्र की नकल मेरे द्वारा शब्द व शब्द कम्प्यूटर पर सिवाय तकनीकी त्रुटि के टाइप की गयी है।

*जान से मारने की धमकी*
सेवा में
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय, थाना अतरौली, अलीगढ़। महोदय, निवेदन यह है कि प्रार्थी सोमवीर सिंह पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम बहराबद थाना अतरौली, जिला अलीगढ का निवासी है घटना दिनांक 19.11. 2025 की समय सायं 7:00 बजे की है कि प्रार्थी के पास मोवाइल नम्बर 8650600091 से सुरजीत पुत्र कररू सिंह व दिनेश पुत्र वीधे सिंह निवासीगढ ग्राम दताचोली बुजुर्ग थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़ ने कॉल कर मुझे गंदी-गंदी गालिया दी व धमकाया कि हम तुझे मौका मिलते ही चार पाँच दिन में तेरी हत्या कर देगें जिससे मुझे अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है मैं डर के कारण घर से भी नहीं निकल पा रहा हूँ मुझे शक भी है कि यह दोनों किसी अज्ञात व्यक्तियों से भी मेरी हत्या कर सकते हैं, और फर्जी मुकदमे में मैं भी फंसा सकते हैं, अगर मेरे साथ में कोई घटना घटित होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी उपरोक्त दोनों लोगो की होगी। जिनकी तहरीर मैंने 23.11.2025 को थाने पर रिपोर्ट लिखवा दीं है। अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना है कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। आपकी महान कृपा होगी।
दिनांक 23.11.2025 प्रार्थी एसडी सोमवीर सिंह, सोमवीर सिंह पुत्र बनवारी निवासी ग्राम बहराबद थाना अतरौली, अलीगढ़ मौ0नं0-9760601884 नोट मै सीसी 1084 शाहवेज प्रमाणित करता हूँ कि उक्त प्रा०पत्र की नकल मेरे द्वारा शब्द व शब्द कम्प्यूटर पर सिवाय तकनीकी त्रुटि के टाइप की गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!