
जिपं सीईओ ने ली प्राचार्यों की समीक्षा बैठक
पन्ना, रमेश अग्रवाल
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत आज हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की। सीईओ श्री मरावी ने गत वर्ष 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले हाई स्कूल की जानकारी लेकर इस सत्र में कक्षा 10वीं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि समस्त प्राचार्य प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमता का आंकलन कर बच्चों को अच्छे परिणाम के लिए तैयार करें। प्राचार्य अपने स्तर पर विद्यालयीन स्टॉफ के साथ बैठकर कार्ययोजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से ऐसे छात्रों पर विशेष ध्यान दें। जिपं सीईओ ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अपने स्तर से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का मॉड्यूल भी तैयार कराया है, जिसे सभी प्राचार्यों को आज बैठक में वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि दस दिवसों मे छात्र-छात्राओं को इस मॉड्यूल का अध्यापन कराया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के साथ ही जिले का रिजल्ट भी सम्मानजनक रहे। उन्होंने कहा कि शाला से निरंतर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की जानकारी संस्था प्रधान के पास होनी चाहिए तथा उन छात्रों को स्कूल लाने के लिए बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए। पालक एवं अभिभावक से भी निरंतर संपर्क आवश्यक है। छात्र की वस्तुस्थिति से पालक को अवगत कराएं। सभी प्राचार्यों को निम्न स्तर के बच्चों की साप्ताहिक मॉनीटरिंग तथा उनमें बेहतर सुधार के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री मरावी ने कहा कि शिक्षकों का पालकों एवं छात्र-छात्राओं से अच्छा व्यवहार भी होना चाहिए। बैठक में सहायक संचालक अमित जैन, जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता सहित एडीपीसी भारती श्रीवास्तव, एपीसी विभूति मोहन पटेरिया, भानू प्रकाश खरे, पुष्पराज सिंह परमार एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।






