

डीडवाना-कुचामन, जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रभावी कारवाई करने, सम्पर्क पोर्टल पर 30 दिवस से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, जिले में पेयजल लाइनों के लीकेज को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में बजट घोषणाओं की प्रगति एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने 9 से 15 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होने वाले आर्मी परेड के प्रदर्शन को देखने के लिए जिले से स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों,एनसीसी कैडेट,पूर्व सैनिकों सहित अन्य समूहों को भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर होने वाली आचार्य महाश्रमण की यात्रा के मध्यनजर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
दौरान जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में चाइनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



