
डीडवाना-कुचामन जिले में केंद्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत नये कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन एवं संवर्धन के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिले में कृषक उत्पाद संगठनों को इनपुट, बीज, मण्डी, विभिन्न लाइसेंस प्राप्त करने एवं ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर एफपीओ के बोर्डिंग में सुविधा प्रदान करना तथा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर कृषक उत्पादक संगठनों की प्रगति पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बैठक में जिले में स्थापित एफपीओ की प्रगति, किये जा रहे कार्यों, ऋण सुविधा की समीक्षा की।
उन्होंने समिति के सदस्यों एवं एफपीओ के सदस्यों को जिले में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देशित किया।
इस दौरान सदस्य सचिव नवेंदु कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का उद्देश्य जिला स्तर पर कृषक उत्पादक संगठनों की प्रगति, हितधारकों, कृषि एवं संबद्ध विभागों का समन्वय, समस्याओं, उत्पाद कलस्टर की पहचान, जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी के माध्यम से वित्तीय समस्यों का समाधान, व स्थानीय स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में समस्याओं की पहचान कर राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय व योजनांतर्गत वर्णित दायित्यों का निर्वहन करना है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह राणा सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।







