
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने उपखंड अधिकारी परबतसर एवं तहसीलदार परबतसर द्वारा संपरिवर्तन नियम, 2007 के तहत किये गये संपरिवर्तनों में नियमों की पालना नहीं करने पर राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को दोनों संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि राजस्थान भू राजस्व (ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषिक प्रयोजनों के लिए संपरिवर्तन) नियम, 2007 के तहत संपरिवर्तन प्रकरणों की जांच हेतु कमेटी गठित द्वारा कार्यालय तहसील परबतसर के वर्ष 2025 में निस्तारित प्रकरणों एवं कार्यालय उपखंड अधिकारी परबतसर के वर्ष 2025 में निस्तारित प्रकरणों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि तहसीलदार परबतसर एवं उपखंड अधिकारी परबतसर द्वारा पत्रावलियों में सपरिवर्तन नियम,2007 में वर्णित नियमों को ताक पर रखकर संपरिवर्तन किये गये है जो घोर लापरवाही का द्योतक है। अत: जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने संपरिवर्तन कार्य में नियमों की पालना सुनिश्चित नहीं करने पर दोनों अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन सचिव को पत्र लिखा है।







