
मंडला 22 नवंबर 2025 को जिला चकित्सालय मंडला में एंटीबायोटिक सप्ताह के लिए संस्था द्वारा एंटीबायोटिक अवेयरनेस सप्ताह की जाने वाली गतिविधि की कार्य योजना अनुरूप एंटीबायोटिक अवेयरनेस विक का शुभारंभ उत्सव पूर्ण किय गया एवं थीम ब्लू फॉर अवेयरनेस के अनुरूप चिकित्सा नर्सिंग पैरामेडिकल एवं उपस्थित अधिकारियों ने नीली लइट जलाकर व नीली ड्रेस जागरूकता का संदेश दिया साथ ही चिकित्सालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई शिशुरोग वार्ड और मैटर निटी विंग में प्रिस्क्रिप्शन अडिट करके उसमें सुधार करने हेतु आवश्यकता एवशन प्लान बनाया गया सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह धुर्वे ने सभी चिकित्साको को एंटीबायोटिक के सीमित उपयोग की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया आर एम ओ डॉ प्रवीण उईके ने बताया कि वायरल संक्रमण जैसे खांसी सर्दी जुखाम आए में इनका उपयोग नहीं करना चाहिए अनावश्यक उपयोग से दवाओं का प्रभाव कम हो जाता है डॉ मोहसिन मंसूरी और डॉ दिव्येश पटेल ने सभी से अपील की है कि बिना चिकित्सककी सलाह एंटीबायोटिक के उपयोग से बचे जिला क्वालटी टीम से डॉ शिवन पटेल सहायक प्रबंधक एजे सिंह सैयाम व क्वालिटी मॉनिटर शरद मेश्राम द्वारा इस दौरान क्लिनिकल नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉप को प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर एंटीबायोटिक जीवन रक्षक है इनका सही उपयोग हम सब की जिम्मेदारी है विषय पर वभिन्न वक्ताओं ने अपनी बात रखी







