A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा संयुक्त रूप से विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025एवं आगामी दुर्गा पूजा को शांति सौहार्द से संपन्न करवाने के मद्देनजर विधि व्यवस्था से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गईं l

गया, 18 सितंबर 2025, कल देर शाम जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 एवं आगामी दुर्गा पूजा को शांति सौहार्द से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अगले 7 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक सुविधा यथा रैंप की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था का भौतिक जांच अवश्य करवा ले। यदि किसी बूथ पर बेसिक सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे तेजी से करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जितने भी मतदान केंद्र हैं उसका भौतिक सत्यापन करवा ले साथ ही आसपास के क्षेत्र में लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी हेतु जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 के अवसर पर चुनाव कार्य में बाहर से आने वाले केंद्रीय पुलिस बल के ठहराव स्थल/ क्लस्टर पॉइंट को चिन्हित करें एवं वहाँ पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली इत्यादि की व्यवस्थाओं का आकलन करते हुए तेजी से काम करवाये।
शराब विनष्टीकरण की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया गया है कि संबंधित थाना अध्यक्ष के साथ समन्वय कर लंबित शराब विनष्टीकरण कार्य को तेजी से करवाये। पर्व त्यौहार सीजन को ध्यान में रखते हुए वाहनों का जांच और प्रभावी रूप से करवाये। डोभी चेक पोस्ट का लगातार वाहन जांच करवाते रहें। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के दर्ज मामलों को निपटारा तेजी से करवाये। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखें।
जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए अपने क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करवाये। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा के प्रतिमा स्थापित हेतु आयोजको को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रूट वेरीफिकेशन अच्छे से करवाये। सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करें। इस बार ड्रोन के माध्यम से सभी स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी। जहां की जरूरत हो पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगवाये। अपनी-अपनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च लगातार करवाये। जितने भी संवेदनशील स्थान है उसका लगातार भ्रमण करें। सभी पूजा पंडाल के समीप पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करवाया जाए तथा लगातार पूजा पंडाल समिति एवं आयोजन समिति के साथ संपर्क में रहे। सभी पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी की पूरी व्यवस्था आयोजक से करवाया जाए। इसके अलावा विद्युत संबंधित सभी एसओपी का पालन करवाया जाए। सभी पूजा पंडाल में सेपरेट प्रवेश एवं निकास गेट बनाया जाए ताकि आम श्रद्धालुओं को आराम से निकास हो सके।
उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को कहा कि इस वर्ष सभी नदी तालाब में पानी ज्यादा है, इसका ध्यान रखते हुए विसर्जन वाले नदी तालाब के समीप जरूरत पड़ने पर बैरिकेडिंग करवाये। रावण दहन के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले रावण दहन स्थल का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर ले साथ ही आयोजक समिति के माध्यम से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सभी थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करें। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थानों के लोगों से बातचीत करें एवं वर्तमान स्थिति का जानकारी ले। वाहनो की जांच निरंतर करवाये।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!