
जोधपुर रेलवे गुमटी से नायरा डिपो तक सड़क के दोनों तरफ घनी झाड़ियां से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ।


पाली जोधपुर रेलवे गुमटी से नायरा ऑयल डिपो चोटिला तक बनी डामर सड़क के दोनों तरफ घनी झाड़ियां से सड़क पर आ गई जिससे रात को वाहन चालकों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। व दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा है









