
अलीराजपुर जिले के जोबट नगर परिषद के नौ पार्षदों ने कलेक्टर **अभय अरविंद बेडेकर** को एक शिकायती आवेदन सौंपा है, जिसमें नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) **संतोष राठौड़** तथा परिषद के इंजीनियर पर **लापरवाही व उदासीनता** के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आवेदन पर कुल **9 पार्षदों के हस्ताक्षर** हैं और इसमें कहा गया है कि बार-बार की शिकायतों के बावजूद बिजली, पानी, सफाई समेत कई जनहित के कामों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता में आक्रोश बढ़ा है।
मुख्य बिंदु
* पार्षदों का आरोप: पार्षदों ने बार-बार आवेदन व निवेदन के माध्यम से जनहित के मुद्दे उठाए पर CMO एवं इंजीनियर ने समस्या का समाधान नहीं किया।
* शिकायत में कहा गया है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की आवाज़ को अनसुना करना लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है, अतः कलेक्टर से CMO व इंजीनियर की उदासीन कार्यशैली पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।
* वार्ड-14 के पार्षद संजय डावर ने आरोप लगाया कि “जब से CMO संतोष राठौड़ जी आए हैं, नगर में विकास ठप पड़ा है — कोई काम नहीं हो रहा, अतिक्रमण बढ़ गया है, व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। हमारा फोन भी नहीं उठता; मिलते हैं तो कहते हैं हम अपने हिसाब से काम करेंगे — हम जनता के बीच क्या जवाब लेकर जाएंगे।” (पार्षद का मत)
शिकायत पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षद:
* विनीता नितीन बघेल — वार्ड 09
* खुश्बू बबलू बघेल — वार्ड 08
* सवीता बाबा भय्या — वार्ड 13
* सोहन डोडवे — वार्ड 12
* दीपक महाजन — पार्षद, वार्ड 05
* नजमा खान — वार्ड 04
* शहनाज फिरोज — वार्ड 03
* संजय (नानु) डावर — वार्ड 14
* सपना जैन — पार्षद, वार्ड 01
क्या कहा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने वन्दे भारत न्यूज से
कलेक्टर **अभय अरविंद बेडेकर** ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए CMO को बुलाकर मामले पर चर्चा की। कलेक्टर के हवाले से बताया गया कि CMO **संतोष राठौड़** ने उनसे कहा कि कुछ पार्षदों द्वारा उन्हें गलत काम के लिए धमकाने और ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाता है। वहीं जब कलेक्टर ने पार्षदों से इस बात पर चर्चा की तो पार्षदों ने CMO के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “सीएमओ साहब झूठ बोल रहे हैं।








