
झांसी में सीबीआई का बड़ा एक्शन….केंद्रीय जीएसटी ऑफिस में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़…

सीबीआई ने 70 लाख की रिश्वत लेते दो CGST अधीक्षक अजय शर्मा और अनिल तिवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,आरोप है कि IRS उपायुक्त प्रभा भंडारी ने कंपनियों को लाभ के बदले करोड़ों की रिश्वत की पेशकश की थी,पूरे मामले की पूछताछ जारी,इस दौरान एक वकील और निजी कंपनी मालिक भी गिरफ्तार किया गया है,छापेमारी में करीब 1.60 करोड़ रुपये कैश,सोना,आभूषण और दस्तावेज बरामद…हुआ है !








