
टीबी मरीजों को मिली पोषण की सौगात, सिविल अस्पताल सोनकच्छ में वितरित हुई फूड बास्केट
सोनकच्छ देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश अनुसार मंगलवार को सीएमएचओ सरोजिनी जेम्स बैक व डीटीओ देवास के कुशल मार्गदर्शन में सोनकच्छ सिविल अस्पताल में टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। यह वितरण सोनकच्छ जनपद पंचायत के सहयोग से टीबी मरीजों को बाटी गई। इस बास्केट में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री जैसे फल, बिस्किट,अरहर दाल, तुअर की दाल,गुड,मूंगफली, एवं अन्य हेल्दी सामग्री शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह पहल टीबी मरीजों के पोषण स्तर को सुधारने और उन्हें शीघ्र स्वस्थ करने के उद्देश्य से की गई है। वितरण के दौरान बीएमओ राजेंद्र गुजराती, डॉ.भंडारी,डॉ. सुमित, STLS प्रमिला राठौड़,TBHV बी.आर.चौहान, स्पूटम कोडीनेटर सुनील सिंह चौहान साथ ही अस्पताल स्टाफ एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह वितरण नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि टीबी मरीजों को बेहतर पोषण मिल सके।













