
ट्रेफिक पुलिस ने उत्तराखंड के टेंपो चालकों पर कसा शिकंजा
ठाकुरद्वारा। ट्रैफिक पुलिस ने उत्तराखंड के टैंपो चालकों परशिकंजा करते हुए रविवार को 9 टेंपो का चालान कर दिया,जबकि एक टेंपो को सीज कर दिया गया। उत्तराखंड केजनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर महानगर पालिका क्षेत्र मेंसंचालित होने के लिए पंजीकृत टैंपो के चालक नियम कानूनका उल्लंघन टेंपो लेकर यूपी की सीमा में घुसकर संचालन कररहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने राज्य सीमा पर वन विभाग की चेकपोस्ट के सामने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। रविवार कोनौ टेपो का चालान किया गया जबकि एक को सीज कर दियागया, जिससे उत्तराखंड के टेंपो चालकों में हड़कंप मच गयाऔर उन्होंने बाईपास मार्ग से कच्चे रास्ते से टेंपो दौड़ना शुरूकर दिया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद



