A2Z सभी खबर सभी जिले की

डबल चोरी के बाद फायरिंग से दहला सिकहाराः

गोली का खोखा बरामद, सिद्धार्थनगर में दो घरों से 10 लाख की चोरी

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सिकहरा कोहड़ा गांव में शनिवार देर रात बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। चार हथियारबंद चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपए के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दौरान बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग भी की, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सबसे पहले किसलावती के घर में सेंध लगाई। यहां से किसलावती और उनकी बहू के करीब 5 लाख रुपये मूल्य के जेवरात – झाला, टीका, हुमका, चेन और दो जोड़ी पायल चोरी कर लिए। इसके बाद बदमाशों ने बगल में स्थित मोहम्मद शकील के घर को निशाना बनाया, जहां से हार, अंगूठी, झाला सहित अन्य कीमती जेवरात और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

मोहम्मद शकील के अनुसार, जब बदमाश दीवार कूदकर भाग रहे थे, तभी आहट मिलने पर उन्होंने शोर मचाया। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया, लेकिन इसी दौरान बदमाशों ने पीछे मुड़कर फायरिंग कर दी। गोली चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर घरों में दुबक गए। फायरिंग का फायदा उठाकर बदमाश अंधेरे में फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है। सीओ डुमरियागंज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

तीन रातों में तीन बड़ी चोरियां

इस घटना से पहले भी जिले में चोरी की कई बड़ी वारदातें सामने आ चुकी हैं।

20 दिसंबरः डुमरियागंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास से करीब 15 लाख रुपये की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद ।

22 दिसंबरः मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर इंडिया वन एटीएम तोड़कर नकदी चोरी।

23 दिसंबरः इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में ज्वैलरी और मोबाइल दुकानों में चोरी, सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध।

सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद इन मामलों में अब तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका है।

लगातार हो रही चोरी और अब फायरिंग की घटना से ग्रामीणों और व्यापारियों में भय व नाराजगी है। लोगों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर बदमाश बेखौफ वारदात कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस जांच जारी होने की बात कह रही है, लेकिन जिले में बढ़ती घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सिद्धार्थनगर में चोरी और अपराध पर आखिर कब लगाम लगेगी

Back to top button
error: Content is protected !!