A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

डबवाली यातायात पुलिस ने अवैध रूप से तैयार किये गये एक जुगाड़ वाहन (फिटर)

डबवाली यातायात पुलिस ने अवैध रूप से तैयार किये गये एक जुगाड़ वाहन (फिटर) के साथ पांच मोटरसाइकिलों को एमवी एक्ट के तहत किया इम्पाउंड व काटे 30 वाहनों के चालान

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली 22 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार जुगाड़ वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान तहत सड़क सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले थाना कालांवाली व थाना शहर डबवाली ने 1 जुगाड़ वाहन (फिटर) व ट्रिपल राइडिंग के पांच मोटरसाइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत इम्पाउंड किया है और 30 वाहनों के ट्रिपल राइडिंग , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट , नो पार्किंग के चालान भी काटे गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा है कि कुछ लोग वाहनों को अपने हिसाब से मॉडिफाई करवा कर सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखे बिना इनको चलाते हैं । इन वाहनों के साइड में लोहे की रॉड या पाइप लगी रहती है, जो साथ में चल रहे दूसरे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है । इसी को ध्यान में रखते हुए डबवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । उन्होंने बताया कि जुगाड़ रूप से तैयार किए गए 1 वाहन व 5 मोटसाईकिलों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत इम्पाउंड किया गया है। उन्होंने कहा जुगाड़ वाहन अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर सकता है । साथ ही अगर इन वाहनों से एक्सीडेंट हो जाता है तो उन्हें और दुसरे वाहन का कोई इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलता । ये वाहन मोटर वाहन अधिनियम के तहत गैर कानूनी है ।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन अपील को है कि जुगाड़ के द्वारा बनाए गए वाहनों से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है । जुगाड पर चालक का नियंत्रण भी नही रहता है । यात्री इस प्रकार के वाहनों का उपयोग न करें क्योंकि यह अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर सकता है जिसमें बड़ी सड़क दुर्घटनाओं हो सकती है । भविष्य में भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!