
डॉक्टर ने सामान्य दर्द को बताया गंभीर बीमारी, आवेदक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
बैतूल। डॉक्टर की लापरवाही ने मरीज की जान खतरे में डाल दी! श्री जी गडेकर अस्पताल के डॉ. योगेश गडेकर पर आरोप है कि उन्होंने गलत दवाइयां लिखीं और मरीज को अडलक मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेने का दबाव डाला। इस लापरवाही से मरीज राहुल शर्मा की तबियत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई है।
राहुल शर्मा ने बताया कि वह सामान्य जकड़न दर्द के इलाज के लिए डॉ. गडेकर के पास गए थे। लेकिन डॉक्टर ने इसे गंभीर बीमारी बताकर डराया और कई टेस्ट और एक्स-रे करवाने को कहा। जब राहुल ने इतने टेस्ट करवाने पर आपत्ति जताई, तो डॉक्टर ने उन्हें धमकाया और दवाइयां लिख दीं। डॉ. गडेकर ने राहुल से कहा कि उन्हें केवल अडलक मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां लेनी होंगी, जबकि राहुल ने अन्य जगह से दवाइयां लेने की बात कही। मजबूरन राहुल को वहीं से दवाइयां लेनी पड़ीं। अडलक मेडिकल से मिली दवाइयों के सेवन के बाद राहुल को घबराहट होने लगी और उनका बीपी कम हो गया। उनके मित्रों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज
राहुल ने रविवार को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, जिसका नम्बर 27993430 है। सोमवार को वह जिला कलेक्टर बैतूल से भी शिकायत करेंगे। राहुल की इस शिकायत ने स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरों की नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी कि वास्तव में क्या हुआ और किसकी लापरवाही से यह घटना घटी।




