http://( मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। लंबे समय से अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नोहर का पद खाली होने के कारण राज्य सरकार ने तहसीलदार नोहर भार्गवी सांदू को नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं। कार्यभार संभालने के बाद तहसीलदार ने कहा कि सफाई व्यवस्था की माकूल व्यवस्था के लिए हमने कुछ नए आदेश पारित किए है साथ ही अतिरिक्त संसाधनों के लिए प्रयास किए जा रहे हैं,साथ ही सफाई निरीक्षक से रिपोर्ट ली जा रही हैं। त्रिनेत्र मोर्चा के बैनर तले 15 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठे घनश्याम गुप्ता ने कहा कि शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर धरना लगाया गया है,साथ ही कहा कि वार्ड नंबर छह नोहर में 1996 में बसी कॉलोनी को शहर के कई भूमाफिया कॉलोनी को उजाड़ने में लगे हुए हैं,जिसको लेकर यह धरना शुरू किया गया हैं।