A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसीधी

तहसीलदार सड़क से अतिक्रमण हटाने में हुए असफल ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार (सीधी) मध्य प्रदेश के सीधी जिले के

रामपुर नैकिन तहसीलदार पर ग्रामीणों ने दबंगई दिखाते हुए धमकाने का आरोप लगाया है, जानकारी अनुसार ग्राम कोठिया में सरकारी सड़क पर अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी द्वारा पैमाईस करते हुए मौका पंचनामा किया गया था जिसमें असहमति होने पर तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे और अपने ही पटवारी के पैमाइस और पंचनामा को गलत साबित कर दिया गया, उपस्थित ग्रामीण के द्वारा इस बारे में आपत्ति जताते पर तहसीलदार ने धमकी भरे लहजे से बात करते हुए ग्रामीणों को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली

ग्रामीणों का कहना है की इन्ही तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी जो नाप जोख किए थे उसे गलत साबित करने पर ग्रामीण कहने लगे ये कैसे संभव है क्या पटवारी गलत नाप जोख किए थे, अगर एसा है तो पटवारी पर कार्यवाही होनी चाहिए इसी बात पर तहसीलदार भड़क उठे और आपत्ति करने वालो को जेल भेजने की धमकी दे डाली।

ग्रामीणों का कहना है की पटवारी और तहसीलदार में किसपर भरोसा किया जाए दो मे से एक तो निश्चित तौर पर गलत प्रतीत होता है अगर तहसीलदार सही है तो पटवारी गलत पटवारी सही तो तहसीलदार गलत जिससे मामला उलझ गया है.

अब इस मामले की ग्रामीणों ने एसडीएम चुरहट से न्याय करने की गुहार लगाई है देखना होगा कि सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने में एसडीएम चुरहट सफलता हासिल कर पाते हैं या टाइम फिक्स हो जाते हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!