A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

तीन दिवसीय द्वितीय वालाबॉल नेशनल चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटन।

आपाला के महेश शर्मा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन।

http://( मोहरसिंह ) नोहर ,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। तीन दिवसीय द्वितीय वालबॉल नेशनल चैंपियनशिप का यहां अपाला स्कूल नोहर में समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान वालबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश शर्मा ने किया। इस मौके पर बोलते हुए महेश शर्मा ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान में पहली बार हो रहा है। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वालबॉल व कोरनहॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास किये जायेगें। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों व अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में इंडियन वालबॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पूनिया , ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ इण्डिया के कैशियर जसवीर गिल, हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेन्द्र कम्बोज, मलखम फैडरेशन ऑफ इण्डिया के कार्यकारी महासचिव डॉ. विपिन चंद्र पठानिया, इंडियन कोरनहॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदसिंह कोरी व सचिव गुरवंत सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, आध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पॉन्डिचेरी आदि राज्यों की टीम भाग ले रही है।। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, सीनियर तीन वर्गों में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में वालबॉल व कोरनहॉल खेल आयोजित होगें। प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर वालबॉल खेल बिहार व केरल के मध्य खेला गया। जिसमें केरल की टीम विजयी रही। वहीं कोरनहॉल खेल का मुकाबला आध्र प्रदेश व केरल के मध्य खेला गया। जिसमें केरल की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ये है वालबॉल व कोरनहॉल खेल वालबॉल खेल एक दीवार के सहारे खेला जाता है। जिसमें सिंगल व डबल मुकाबले होते है। खिलाड़ी बॉल को दीवार के सहारे सर्विस करता है। 21 रन का यह खेल होता है। कोरनहॉल एक टेबल के सहारे खेला जाता है। जिसमें टेबल पर बने हॉल में डस्टरनूमा बेग डालना होता है। इसमें भी सिंगल व डबल मुकाबले होते है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!