A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

थाना अमझेरा पुलिस को मिली सफलता छोटे भाई ने ही बडे भाई की खाना खाने की बात पर विवाद होने पर की हत्या

 

धार जिले से गोपाल मारु की रिपोर्ट

सरदारपुर। दिनांक 01.01.2025 को फरियादी लक्ष्मण S/O बच्चु सिंगार उम्र 30 साल RIO भाटीखोदरा को उसकी काकी ने बताया कि आज मैं अभी शाम 04.00 बजे गाय को चारा डालने गई तो मेरा आदमी थावरिया मुझे देखकर घर से निकलकर भागकर खेत तरफ चला गया, मैंनें घर के सामने बने ढालिये में जाकर देखा तो डालिये मेरे जेठ कैलाश उर्फ प्रहलाद के सिर पर किसी हथियार की घोंट होकर खुन निकल रहा था तथा मरा पड़ा है। मैं, मेरे जेठ कैलाश की लाश को देखकर भागकर आई हूं। ऐसा मुझे मेरी काकी ने बताया, फिर मैं और मेरा पडोसी जहरसिंह पिता बुदिया परमार के साथ जाकर उसके घर देखा तो मेरे काका कैलाश कि लाश उसके घर के सामने बने ढालिये में पड़ी होकर उसके सिर में, गले में तथा चेहरे पर चोंटें होकर खून निकल रहा था तथा वह मर चुका था। मेरे काका कैलाश व काका थावरिया का आपस में छोटी-छोटी बातों पर झगडा होता रहता था। उसी बात को लेकर मेरे काका कैलाश को काका थावरिया ने किसी हथियार से वार करके चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी है।

फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103 थी.एन.एस.2023 का दर्ज किया गया एंव प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुवे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार के आदेश से एक टीम गठित कि गई थी जिसने लगन व मेहनत से गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुवे हत्या कि घटना करने वाले एक आरोपी धावरिया पिता रूपसिंह सिंगार जाति भील उम्र 55 साल निवासी भाटी खोदरा को उसके गाव से पकडकर मोके पर सख्ती से पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त गेती का लकडी का हत्ता व एक दराता पेश करने पर जम किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मयंक अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री विजय डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पारुल बेलापुरकर एंव एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री विश्वदीप सिंह परिवार के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक राजू मकवाना के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि दिलीप खाण्डे, उनि नरबद सिंह ठाकुर, सउनि मुकेश कुमार अलन्से, प्र.आर.297 कमल सिंह डामोर, आर. 316 रमेश नायक, आर. 711 राजेन्द्र पवार की आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सराहनीय भुमिका रही है।
मृतक का नाम – कैलाश उर्फ प्रहलाद S/O रूपसिंह सिंगार जाति भील उम्र 60 साल R/O भाटी खोदरा
गिरफ्तार आरोपी का नाम थावरिया पिता रुपसिंह सिंगार जाति भील उम्र 55 साल निवासी भाटी खोदरा
जम मश्रका – गेती का लकडी का हत्ता व एक दराता

Back to top button
error: Content is protected !!