
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। थाना कप्तानगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में छह डकैत गिरफ्तार, इनोवा कार व असलहे बरामद।।
31 अगस्त 25
बस्ती।। कप्तानगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह अंतर्जनपदीय शातिर डकैतों को सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने की योजना बनाते समय दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक टोयोटा इनोवा कार, तीन अवैध असलहे, आठ जिंदा कारतूस व डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रखे गए औजार, टैब व पांच मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिकौरा सानी में सनी देवल के ट्यूबल के पास 31 अगस्त की भोर करीब 2:10 बजे पुलिस ने गैंग लीडर विनोद कुमार वर्मा समेत छह डकैतों को गिरफ्तार किया। अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में अभय पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, राधेश्याम, विशाल दूबे व अवनीश यादव उर्फ अंबानी शामिल हैं।
बरामदगी में एक टोयोटा इनोवा कार, एक तमंचा 12 बोर व कारतूस, एक तमंचा 315 बोर व कारतूस, एक पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन व पांच कारतूस, औजारों से भरा बैग, सब्बल, आठ सरिया, एक टैब व पांच एंड्रायड मोबाइल मिले।
गिरफ्तारी से पहले 28 अगस्त को महाराजगंज कस्बे में सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती डालने के प्रयास में गिरोह का एक सदस्य प्रिंस तिवारी जनता के सहयोग से पकड़ लिया गया था। उसी मुकदमे की विवेचना में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गिरोह पुनः घटना की तैयारी में है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि गैंग लीडर विनोद वर्मा नए लड़कों को रूपये व वैभवशाली जीवन का लालच देकर अपराध में शामिल करता है। गिरोह नशीले रूमाल से लोगों को बेहोश कर लूटपाट करता और विरोध की स्थिति में अवैध असलहे से फायरिंग भी करता है। गैंग का सदस्य राधेश्याम सर्राफा व्यवसायी के यहां काम करता था और उसी ने सूचना देकर पूरी योजना तैयार कराई थी।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर विनोद वर्मा पर हत्या, लूट, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों पर भी विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी स्वाट संतोष कुमार गौड़, उ0नि0 राकेश मिश्र, उ0नि0 वीरेंद्र कुमार समेत कई आरक्षी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।